रायगढ़ : खरसिया में दिल दहला देने वाली वारदात, घर के अंदर दफन मिले एक ही परिवार के शव

11 Sep 2025 रायगढ़: खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव (राजीव नगर) से शुक्रवार सुबह एक भयावह मामला सामने आया है। यहां एक मकान के अंदर एक ही परिवार के कई सदस्यों की हत्या कर शवों को दफना दिया गया था। जब आसपास के लोगों को बंद घर से तेज दुर्गंध आने लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर का नजारा देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए।जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सोहद्रा, बेटे अरविंद और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चारों की बेरहमी से हत्या कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड जैसे हथियारों से की गई और फिर घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर शवों को दफना दिया गया।फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है और परिवार को क्यों निशाना बनाया गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।स्थानीय लोगों का कहना है कि घर बीते तीन-चार दिनों से बंद था। इसी बीच जब तेज बदबू फैलने लगी तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा है कि जांच तेज की गई है और जल्द ही हत्यारों तक पहुंचा जाएगा।बताते चलें कि इससे पहले भी रायगढ़ जिले में पिछले वर्ष सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र के थरगांव में एक ही परिवार की सामूहिक हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को दहला दिया था। अब ठुसेकेला गांव का यह मामला एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने पर सवाल खड़ा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *