जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर ने शासन – प्रशासन के कामकाज व नियम, तौर तरिके के लेकर आवाज उठाया

08 Jan 2025 कोरबा: जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर ने शासन – प्रशासन के कामकाज व नियम, तौर तरिके के लेकर आवाज उठाया है । श्री राठौर ने प्रेस नोट जारी कहा है कि निर्वाचन आयोग के द्वारा एसआईआर के तहत् कोरबा जिले के चारों विधानसभा में लगभग 40 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है जिनसे दावा आपत्ति लिया जा रहा  है । ऐसे मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वाने के लिए दर – दर भटकना पड़ रहा है ।  कोई बीएलओ को खोज रहा, कोई अपना पुराना अंक सूची प्राप्त करने स्कूल का चक्कर लगा रहे, कोई शपथ पत्र बनवाने तहसील में बैठा है । श्री राठौर ने बताया कि वे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ – साथ वार्ड पार्षद भी है जिसके कारण उनके पास अनेकों विषय को लेकर परेशान आम जनता आते हैं। ऐसे ही पूरे प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों को लोगों की परेशानियों के बारे में पता है । श्री राठौर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा आज से दो वर्ष पहले विधानसभा चुनाव  वर्ष 2023 के समय विकास स्थल पर उद्घाटन, भूमिपूजन आदि के लगे शिलापट्टिका को चुना से पोतकर ढक दिया गया था जो आज तक ढका है । इन दो वर्षों में आयोग को ध्यान नहीं रहा कि जिन शिलापट्टिका को चुनाव के समय ढका गया है उन शिलापट्टिकाआें में तत्कालिन मुख्य मंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, एमआईसी सदस्यों के नाम लिखे होते हैं।
पूरे प्रदेश भर की जनता किसी न किसी मामले को लेकर सेवा केन्द्र, सुविधा केन्द्र च्वाईस सेंटर, तहसील दफ्तर, धान खरीदी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, वाहन विभाग के चक्कर लगाने के लिए मजबूर है।

हजारों राशन कार्डधारियों को दिसम्बर माह का राशन नहीं मिला क्योंकि इनका केवाईसी अपडेट नहीं था अब ये हजारों महतारी राशन कार्ड लेकर च्वाईस सेंटर, पोस्ट आफिस में लाईन लगाकर घंटो खड़े रहकर केवाईसी करा रहे हैं ।

इसी प्रकार धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को धान बेचने अनेकों परेशानी हो रही है, कहीं कही तौल में निर्धारित मात्रा से अधिक धान लिया जा रहा ह,ै अधिकतर धान खरीदी केन्द्रों में हमाल की व्यवस्था नहीं है जिससे किसान ही काम करते दिख रहे हैं अनेकों किसान के पास रकबा ज्यादा है लेकिन वे पूरा धान नहीं बचे पा रहे हैं ं श्री राठौर ने बताया कि आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, ड्रायविंग लाईसेंस, राशन कार्ड, बैंक खाता, मतदाता सूची आदि आवश्यक एवं जरूरी दस्तावेज, बनाने के लिए या इनमें कोई त्रुटि सुधरवाने के लिए लोग भटक रहे हैं, दफ्तरों में लंबी लाईन के कतार में खड़े देखे जा सकते हैं । पूरे प्रदेश भर में लोग इसी काम में व्यस्त है । जबकि ये आवश्यक एवं मूलभूत दस्तावेज को बनाने के समय सावधानीपूर्वक बनाना चाहिए जिससे बाद में सुधरवाने की नौबत ना आएं । शासन – प्रशासन भी ऐसे दस्तावेज बनाने में सहयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *