03 Jan 2026 कोरबा: कोरबा पूर्वांचल सर्वसमाज विकास समिति की पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप आज नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन डॉ. राजेंद्र प्रसाद भवन, रिकॉन्डो रोड, कोरबा में किया गया। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नव नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष श्री विकास सिंह का समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पहार पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता विस्तार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समिति के संविधान के प्रावधानों के अनुरूप सदस्यता शुल्क के साथ जिलेभर में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

वहीं नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष श्री विकास सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शीघ्र ही समिति की मुख्य कार्यकारिणी के साथ महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा, ताकि समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने संगठन की जमीनी पकड़ को मजबूत करने और सामाजिक गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर बल दिया।

समारोह के दौरान संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक एकता एवं भावी कार्ययोजनाओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस भव्य आयोजन में समिति के 100 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में कोरबा जिले में निवासरत झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश से जुड़े सर्व समाज के लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे आयोजन सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बना।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्री राजकिशोर प्रसाद, अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह, सचिव श्री अरविंद शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री विकास सिंह तथा समिति के पी.आर.ओ. श्री प्राण नाथ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सभी सदस्यों ने संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
