05 Jan 2026 कोरबा: कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम गनियारी में एक युवक की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। गांव निवासी नंदकुमार पटेल की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई, जब शुक्रवार सुबह उनका रक्तरंजित शव घर के आंगन में पड़ा मिला।
मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या बेहद नृशंस तरीके से किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने इसे पूर्व नियोजित साजिश बताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद गांव में शोक के साथ-साथ भय का माहौल है। लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में कानून-व्यवस्था को लेकर भी चिंता देखी जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।
