कोरबा : 16 सितम्बर को विशाल मशाल जुलूस, कांग्रेस ने की बैठक में रणनीति तय

13 Sep 2025 कोरबा: जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 16 सितम्बर को निकाले जाने वाले मशाल जुलूस और उसके समापन पर आयोजित आमसभा की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी एवं एआईसीसी सचिव सुश्री जरिता लैतफ्लांग ने कहा कि वोट चोरी जैसी घटनाएँ लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार हैं। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर आधारित है और चुनाव आयोग का पहला कर्तव्य है कि वह चुनावों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी सक्रिय भूमिका निभाएँ।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 16 सितम्बर 2025, मंगलवार की शाम 7 बजे सुभाष चौक निहारिका से विशाल मशाल जुलूस निकलेगा, जो स्व. बिसाहु दास महंत स्मृति उद्यान तक पहुँचेगा। वहाँ एक आमसभा का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश स्तर के अनेक पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, विधायक तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। श्री अग्रवाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि सभी अपनी भूमिका गंभीरता से निभाएँ।

बैठक में पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सहगल, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, बी.एन. सिंह, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, बसंत चंद्रा, संतोष राठौर, मुकेश राठौर समेत अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने मुख्य अतिथि सुश्री जरिता लैतफ्लांग और अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बैठक का संचालन पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने किया तथा आभार प्रदर्शन पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चौहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *