हैदराबाद: हैदराबाद के मेडचल जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसके शव के टुकड़े करके नदी में फेंक दिया। इस कपल ने लव मैरिज की थी। लेकिन ये शादी इस खौफनाक हत्या में बदल जाएगी, ये किसी ने नहीं सोचा था।
क्या है पूरा मामला?
प्रेग्नेंट महिला स्वाति यादव की उसके पति महेंद्र रेड्डी ने बेरहमी से हत्या कर दी। स्वाति और महेंद्र ने प्रेम विवाह किया था और 25 दिन पहले उप्पल में बस गए थे। महेंद्र ने स्वाति के शरीर को कई हिस्सों में काटकर मूसी नदी में फेंक दिया। पुलिस ने रिश्तेदारों की सूचना पर महेंद्र को हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर केवल स्वाति के धड़ का हिस्सा मिला, बाकी हिस्सों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, पति ने हेक्सा ब्लेड से शव के टुकड़े-टुकड़े करके सबूत छिपाने की कोशिश की। उसने हाथ और पैर प्रतापसिंगाराम की मूसी नदी में फेंक दिए और धड़ को अपने कमरे में रख लिया।
टैक्सी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है आरोपी पति
आरोपी एक टैक्सी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है और दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। उस पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पारिवारिक विवादों के कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे।
हत्या के बाद आरोपी ने बहुत ही होशियारी से स्वाति की बहन को फोन कर कहा कि स्वाति लापता है। क्योंकि दोनों के बीच झगड़े हो रहे थे इसलिए स्वाति की बहन ने अपने रिश्तेदार को ये बात बताई। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस की जांच में हत्या और हत्यारे का खुलासा हुआ।
बता दें कि बीते कुछ समय से देश में इस तरह के मामलों की संख्या बढ़ी है, जिसमें हत्या के बाद शव के टुकड़े किए गए हैं। ऐसे मामले सिहरन पैदा करते हैं।