06 Sep 2025 नई दिल्ली: देश में उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। एनडीए (NDA) उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुधर्शन रेड्डी को हराकर यह जीत हासिल की। संसद भवन में हुए मतदान और मतगणना के बाद शाम 7 बजे परिणाम घोषित किया गया।
परिणाम
- सी.पी. राधाकृष्णन (NDA) – 452 वोट
- बी. सुधर्शन रेड्डी (INDIA ब्लॉक) – 315 वोट
मतदान का विवरण
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में लगभग 98% सांसदों ने वोट डाला। हालांकि, बीआरएस, बीजेडी और शिरोमणि अकाली दल जैसी कुछ पार्टियों ने मतदान से दूरी बनाई।
पृष्ठभूमि
यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कराया गया। उन्होंने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ा था।
क्या कहते हैं नतीजे?
एनडीए के पास संसद में बहुमत होने के चलते सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पहले से लगभग तय मानी जा रही थी। वहीं विपक्ष ने न्यायमूर्ति सुधर्शन रेड्डी को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बनाया, लेकिन बहुमत की राजनीति ने राधाकृष्णन की राह आसान कर दी।
अब आगे
सी.पी. राधाकृष्णन अब देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे और जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे।