वोट चोरी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, बिलासपुर में गरजा विपक्ष

09 Sep 2025 बिलासपुर: कांग्रेस ने मंगलवार को बिलासपुर में बड़ा सम्मेलन आयोजित कर वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर सरकार और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया। मंच से लेकर सड़क तक कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और पारदर्शिता की मांग उठाई।कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पायलट का तीखा हमला

रायपुर एयरपोर्ट से ही मीडिया से चर्चा में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने भाजपा पर सीधा वार किया।

  • उन्होंने कहा, “वोट चोरी के मामले में राहुल गांधी जो तथ्य सामने रख चुके हैं, वह हल्के में लेने लायक नहीं हैं।”
  • साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट सार्वजनिक न करने का नया नियम इस बात का संकेत है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी छुपाई जा रही है।

जनता से जुड़ने की पहल

सम्मेलन के बाद कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का ऐलान किया। पार्टी का कहना है कि इसके जरिए सीधे जनता को इस मुद्दे से जोड़ा जाएगा और सरकार पर दबाव डाला जाएगा।

नेतृत्व और टीमवर्क पर बात

सचिन पायलट ने यह भी साफ किया कि कांग्रेस किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहती। उनके मुताबिक जिम्मेदारियां सबको दी जाती हैं और पूरी टीम मिलकर आगे बढ़ती है।

सरकार पर निशाना

डबल इंजन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पायलट ने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केवल दिखावा किया जा रहा है। उन्होंने यूनिफाइड कमांड बैठकों पर भी सवाल उठाए और कहा कि इन बैठकों में पारदर्शिता नहीं होती, बल्कि राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जाती है।

बढ़ती सियासी हलचल

बिलासपुर सम्मेलन के बाद साफ है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाने के मूड में है। वोटर लिस्ट की पारदर्शिता और वोट चोरी के आरोप अब राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *