13 Sep 2025 कोरबा: प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव सुश्री जरिता लैतफ्लांग के मुख्य आतिथ्य और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शनिवार, 13 सितम्बर को दोपहर 3 बजे टीपी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी।जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने बताया कि इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, ब्लॉक, मंडल एवं वार्ड कांग्रेस कमेटी सहित पार्षद, उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।पूर्व पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होंगे।
