21 Sep 2025 कोरबा: पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शारदीय नवरात्र पर्व एवं महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर कोरबावासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व शक्ति और भक्ति का प्रतीक है, जो जीवन में वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य व समृद्धि लेकर आता है।
अग्रवाल ने कहा कि प्राचीनकाल से नवरात्रि समाज में जागृति, सद्भावना और सामूहिकता की भावना को मजबूत करने के लिए मनाया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की आराधना और नवरात्रि व्रत महासिद्धि देने वाले माने गए हैं, जो यश, सुख-शांति और धन-धान्य की प्राप्ति कराते हैं।
उन्होंने कामना की कि माता रानी की कृपा से यह पर्व कोरबावासियों के जीवन में नया उत्साह, संयम और सामर्थ्य लेकर आए।