20 Sep 2025 कोरबा: नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. रामगोपाल कुर्रे और कांग्रेस पार्षदों ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, टीपी नगर में बैठक कर निगम क्षेत्र की समस्याओं और बिजली बिलों में हो रही बढ़ोतरी पर सरकार को घेरा।
कृपाराम साहू ने कहा – “कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना दी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे 100 यूनिट तक सीमित कर 70% उपभोक्ताओं को बाहर कर दिया।”
डॉ. रामगोपाल कुर्रे ने आरोप लगाया – “सितम्बर माह में उपभोक्ताओं के बिजली बिल दोगुने आ रहे हैं। 500 रुपये का बिल अब 1000 से ज्यादा हो गया है, इसका बोझ सीधे गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ा है।”
पार्षद नारायण कुर्रे ने कहा कि सरकार एक ओर महतारी वंदन योजना से 1000 रुपये दे रही है, तो दूसरी ओर बिजली बिलों के नाम पर 500 से 2000 रुपये तक वसूली कर रही है। वहीं पार्षद मुकेश राठौर ने कहा कि महंगाई के बीच महिलाओं के हाथों में घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है और बिजली बिल में राहत खत्म होने से परिवार का बजट बिगड़ गया है।
पार्षद सुकसागर निर्मलकर ने जोड़ा – “कोयला और पानी की प्रचुरता के बावजूद बिजली महंगी मिल रही है। पिछली सरकार की आमजन हितैषी योजना खत्म कर भाजपा ने आम लोगों पर आर्थिक बोझ डाल दिया है।”
बैठक में पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, सड़क और नाली निर्माण जैसी समस्याओं पर भी रणनीति बनाई और कहा कि आने वाले समय में इन मुद्दों पर “सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।”