शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

28 Sep 2025 कोरबा: जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर, कोरबा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की 118वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए की गई।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि भारत की आज़ादी का इतिहास जिन अमर शहीदों के रक्त से लिखा गया है, उनमें भगत सिंह का नाम सदा अमर है। उनके अदम्य साहस और बलिदान ने साम्राज्यवादियों को लोहे के चने चबवाए और स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया।

पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्हें 24 मार्च 1931 की सुबह फांसी दी जानी थी, लेकिन अंग्रेज सरकार ने भयवश 23 मार्च की रात ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर चढ़ा दिया। फांसी के बाद उनके शव परिजनों को नहीं सौंपे गए, बल्कि अपमानजनक तरीके से रातोंरात सतलज किनारे मिट्टी तेल डालकर जला दिए गए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थु लाल यादव ने कहा कि इस अमानवीय व्यवहार के बावजूद देशवासियों का जोश और दृढ़ संकल्प और प्रबल हो गया। पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि भगत सिंह की शहादत की खबर से पूरा देश शोकसागर में डूब गया, लेकिन अंग्रेजों के अत्याचारों के बावजूद भगत सिंह की छवि अमर हो गई और देश ने आजादी की राह तय कर ली।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद मुकेश राठौर, अनुज जायसवाल, नारायण कुर्रे, डॉ. रामगोपाल कुर्रे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण देवांगन, गजानंद साहू, गणेश दास, जवाहर निर्मलकर, मनमोहन यादव, रमेश वर्मा, पूर्व पार्षद पालूराम साहू, शशि अग्रवाल, गोपाल यादव, कार्यालय महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *