14 Oct 2025 लखीसराय: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बिहार राज्य के लखीसराय जिले का चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।


सोमवार को जयसिंह अग्रवाल लखीसराय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश दिए और संगठन को पूरी एकजुटता से काम करने का आह्वान किया।
बैठक में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तन-मन से जुटें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को ऐसे लोगों को आगे लाना होगा जो कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और कठिन परिस्थितियों में भी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बिहार की जनता से जबरदस्त समर्थन मिला है, जिससे स्पष्ट है कि राज्य की जनता महागठबंधन को मजबूत जनादेश देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नफरत फैलाने वाले तत्वों का निडर होकर मुकाबला करना होगा। “कांग्रेस पार्टी हमेशा संविधान और देश की जनता के कल्याण की पक्षधर रही है, और आगे भी यही मार्ग अपनाएगी,” । इस अवसर पर कोरबा नगर निगम के पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित बिहार राज्य के लखीसराय जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी एवं स्थानीय नेता उपस्थित रहे।
