राष्ट्रपति से सम्मानित लखनी साहू का पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया सम्मान

शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की पूर्व छात्रा और सक्रिय एनएसएस स्वयंसेविका लखनी साहू को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित किए जाने पर साहू समाज में हर्ष का माहौल है।

साहू संघ कोरबा इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष पालूराम साहू के नेतृत्व में समाज के सदस्यगण और युवा कांग्रेस पदाधिकारी लखनी साहू के साथ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलने पहुंचे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लखनी साहू को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया। अग्रवाल ने कहा कि “लखनी साहू की यह उपलब्धि न केवल कोरबा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव है। यह समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।”

कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैतफ्लांग, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, कृपाराम साहू, जिला अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, मनोज चौहान, हरीश परसाई, बी. एन. सिंह, राकेश पंकज, कमलेश गर्ग, विवेक श्रीवास, पवन विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।लखनी साहू के साथ उनके पिता चक्रधर प्रसाद साहू, माता जलबाई साहू, बड़ी मां नेमलता साहू, भाई गोपाल साहू, बहन धनीषा साहू, सनोज साहू और चाचा भूपेन्द्र साहू भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *