08 Oct 2025 कोरबा: जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित महिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ. आर.सी. खुटिया ने कहा कि महिलाएं अपने कार्य के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित करती हैं और वर्तमान परिवेश में सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी क्षेत्रों में तेजी से हो रहे बदलाव के दौर में उन्हें राजनीति में आगे आना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जून 2025 से देशभर में संगठन कायाकल्प अभियान के तहत “संगठन सृजन अभियान” चलाया जा रहा है। कई राज्यों में जिला अध्यक्षों का चयन किया जा चुका है, जबकि शेष राज्यों में प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 41 संगठन जिलों में एआईसीसी पर्यवेक्षक के साथ 3-3 पीसीसी पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रभार जिलों में लगातार बैठकें लेकर कांग्रेसजनों एवं आमजनों की राय जान रहे हैं।

कोरबा जिले में एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ. रामचंद्र खुटिया, पीसीसी पर्यवेक्षक मोहन मरकाम, पूर्व सांसद छाया वर्मा एवं राजेन्द्र तिवारी ने महिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर की संयुक्त बैठक लेकर महिलाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने का आव्हान किया। बैठक के दौरान वन-टू-वन संवाद में महिला नेत्रियों से उनकी राय और पसंद जानी गई।
डॉ. खुटिया ने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र से दो और शहर जिला हेतु दस कांग्रेस नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं। इसके अलावा कई और लोगों ने आवेदन पत्र प्राप्त किए हैं। अगले दो दिनों में सभी आवेदनों की सूची तैयार कर नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्षों के लिए 6-6 नामों का पैनल बनाकर एआईसीसी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। डॉ. खुटिया के उद्बोधन से प्रभावित होकर कई महिला नेताओं ने भी आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र से एक एवं शहर से तीन महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए पीसीसी पर्यवेक्षक मोहन मरकाम ने कहा कि भारत में महिलाएं शक्ति का प्रतीक हैं और राजनीति में वे बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की संगठनात्मक क्षमता और जनसंपर्क कौशल उन्हें किसी भी प्रत्याशी को विजय दिलाने में सक्षम बनाता है।
पूर्व सांसद एवं पीसीसी पर्यवेक्षक छाया वर्मा ने भी बैठक को संबोधित करते हुए राजनीति में महिलाओं के योगदान पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि महिला शक्ति ही संगठन की असली ताकत है।
बैठक में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव, मनोज चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश परसाई, सपना चौहान, प्रदेश सचिव विकास सिंह, बी.एन. सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, प्रभा तंवर, प्रदेश पदाधिकारी रेखा त्रिपाठी, अर्चना उपाध्याय सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
