07 Oct 2025 कोरबा: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं एआईसीसी के कोरबा पर्यवेक्षक डॉ. आर.सी. खुंटिया ने संगठन कायाकल्प अभियान के तहत कोरबा जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर में लगातार तीन दिनों तक बैठकों का सिलसिला जारी रखा।
इस दौरान उन्होंने कोरबा के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर इकाई, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण एवं पाली ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
डॉ. खुंटिया ने कहा कि कोरबा जिले में वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध और संगठनात्मक रूप से सशक्त नेतृत्व विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात कर जिला अध्यक्ष चयन के संबंध में उनकी राय जानी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे देश में कांग्रेस संगठन के कायाकल्प पर जोर दिया है। इसी दिशा में प्रदेश के सभी जिलों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
डॉ. खुंटिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष चयन के लिए संगठन द्वारा तय मापदंडों में उम्मीदवार के पास कम से कम पांच वर्षों का संगठनात्मक अनुभव, साफ-सुथरी छवि और गुटबाजी से दूर रहने जैसी योग्यताएं आवश्यक हैं। प्रत्येक जिले से छह नामों का पैनल तैयार कर भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 41 संगठनात्मक जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति में एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और सामान्य वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक और मंडल स्तर पर भी नई नियुक्तियां की जाएंगी।
कोरबा में 5 से 7 अक्टूबर तक चली बैठकों में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पीसीसी पर्यवेक्षक एवं पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश सचिव विकास सिंह, बी.एन. सिंह, प्रदेश पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्यामसुंदर सोनी, जिला अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, मनोज चौहान, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष हरीश परसाई एवं सपना चौहान सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं आज 8 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 10:30 बजे टी.पी. नगर कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस (शहर एवं ग्रामीण) की बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक बांगो विश्राम गृह में तथा शाम 4:30 बजे करतला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक भारत भवन करतला में आयोजित की जाएगी।
