कोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा शुक्रवार, 31 अक्टूबर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित इंदिरा गांधी स्मारक स्थल पर आयोजित किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय नथ्थूलाल यादव एवं मनोज चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में कांग्रेसजन इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन त्याग, सेवा और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है।बलिदान दिवस कार्यक्रम के पश्चात प्रातः 10:30 बजे स्टेडियम के सामने तुलसी नगर चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति संस्थान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनके देश एकता के योगदान और आदर्शों पर चर्चा की जाएगी। श्री यादव एवं श्री चौहान ने जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, इंटक, ब्लॉक एवं मंडल कांग्रेस, वार्ड-बूथ कमेटी, पार्षद, पूर्व पार्षद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं पार्षद प्रत्याशियों सहित सभी कांग्रेस जनों से दोनों कार्यक्रमों में समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
