कोरबा। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में श्री अग्रवाल ने कहा कि छठ पर्व भगवान सूर्यदेव की पूजा और आराधना का महान पर्व है, जो प्रकाश, जीवन और उष्मा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस पर्व का पहला दिन खरना से प्रारंभ होता है, जबकि दूसरे दिन व्रती 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर सरोवर या नदी के जल में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं और इस प्रकार व्रत पूर्ण करते हैं।पूर्व मंत्री ने कहा कि यह पर्व सुख, शांति और समृद्धि का वरदान देने वाला है तथा श्रद्धापूर्वक की गई सूर्य उपासना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।श्री अग्रवाल ने छठ पर्व के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों के जीवन में वैभव, ऐश्वर्य, प्रगति, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि, समृद्धि, दीर्घायु एवं सुख-शांति की कामना की है।
