मितानिन दिवस पर वार्ड 04 राताखार में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मितानिन सम्मान समारोह सम्पन्न

कोरबा – आज मितानिन दिवस के उपलक्ष्‍य में गुरूवार को वार्ड क्र 04 राताखार में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्‍य आतिथ्‍य में मितानिनों की सम्‍मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें वार्ड क्र 3, वार्ड क्र 4, वार्ड क्र 5 एवं वार्ड 15 के मितानिन सम्‍मानित हुए । इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी मितानिनों को साल, श्रीफल भेंटकर सम्‍मानित किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि टीकाकरण से लेकर बीमारियों की रोकथाम तक मितानिनों का व्‍यापक योगदान रहता है। कोरबा में भी सभी वार्डों में मितानिन अपने कर्तव्‍य को बखुबी निभातें आ रही हैं । वार्डवासी उनके सेवा से स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति निश्चिंत रहते हैं । श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में मित्र बनाने की पुरानी परंपरा के अनुसार मितानिन और मितान बदते (बनाने) की परंपरा चली आ रही है ।

इस अवसर पर पार्षद रवि सिंह चंदेल, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, पार्षद तामेश अग्रवाल, मुकेश राठौर, प्रेमलता अविनाश बंजारे, पुष्‍पा स्‍वामी, अनिमा सिंह, मोहन चंद्रा, बीर सिंह, शुभम विश्‍वकर्मा,  कविता देवी, सुलेखा राय, कमलेश यादव ने भी अपना विचार व्‍यक्‍त कर मितानिनों के सम्‍मान कवितायें पढ़ी।

इस मौके पर मुख्‍य रूप से सरिता कहरा, कमलजीत कौर, गायत्री चौहान, तरूनुम निशा, अनिता यादव, ललिता आदित्‍य, सुमन देवी, नीरा जायसवाल, शांति साहू,विमलेश यादव, सुमनलता, संध्‍या साहू, संजू साहू, संगीता सिंह, नंदनी चौहान, सुकृति तिवारी, उर्मिला चौधरी, गायत्री पटेल, रविना जांगड़े, हीरा रत्‍नाकर, जयश्री, गायत्री विश्‍वकर्मा, कृष्‍णा देवांगन, संगीता राठौर आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *