CG News: शासन ने GeM पोर्टल से क्रय को लेकर जारी किए निर्देश

08 Sep 2025 रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय क्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए नया आदेश जारी किया है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के तहत जारी इस आदेश में सभी विभागों को भारत सरकार के Government e-Marketplace (GeM) पोर्टल के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य बिंदु:

  • भंडार क्रय नियम, 2002 में संशोधन कर GeM पोर्टल से क्रय को प्राथमिकता दी गई।
  • सभी विभागों और कार्यालयों को GeM पर क्रेता के रूप में पंजीयन करना अनिवार्य।
  • विक्रेताओं/प्रदायकर्ताओं का पंजीयन भी GeM पर जरूरी।
  • सामग्री क्रय में मूल निर्माता से खरीद संबंधी पूर्व दिशा-निर्देश लागू रहेंगे।

उद्देश्य – क्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता और एकरूपता लाना।

कार्यान्वयन – विभागों को GeM पोर्टल का नियमित उपयोग करने, क्रय प्रक्रिया की समीक्षा करने और अनियमितताओं से बचने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *