कोरबा नगर निगम की लापरवाही पर विपक्ष का हल्ला, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की कार्यप्रणाली को लेकर विपक्षी पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू के नेतृत्व में सभी विपक्षी पार्षदों ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर निगम क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।

विपक्ष का आरोप – भेदभाव और लापरवाही

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि निगम जनहित के मूलभूत सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। विपक्षी पार्षदों के वार्डों में भेदभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

प्रमुख मुद्दे जिन पर जताई आपत्ति

  • बिजली संकट : हल्की हवा में भी बिजली गुल, अघोषित कटौती से लोग परेशान। स्मार्ट मीटर, दर वृद्धि और हाफ बिजली बिल योजना बंद होने से उपभोक्ताओं पर बोझ।
  • स्ट्रीट लाइट बंद : शहर की कई सड़कों पर स्ट्रीट लाइट खराब, मरम्मत व बदलाव पर ध्यान नहीं।
  • पेयजल आपूर्ति अव्यवस्थित : हर सप्ताह तकनीकी कारण बताकर जलापूर्ति बाधित।
  • जर्जर सड़कें : छोटे-बड़े गड्ढों से लोगों का आवागमन मुश्किल।
  • सफाई व्यवस्था बदहाल : 67 वार्डों में सफाई अव्यवस्था, केवल निरीक्षण वाले वार्ड में ही अस्थायी सफाई।
  • कचरा डंपिंग : वार्ड क्र. 38 चेकपोस्ट ढेंगुरनाला मुख्य मार्ग पर अवैध कचरा डंपिंग से लोगों में आक्रोश।

अधूरी घोषणा पर सवाल

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने महापौर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चार माह पहले साधारण सभा में यह घोषणा की गई थी कि किसी भी नागरिक के निधन पर निगम द्वारा अंतिम संस्कार हेतु मुफ्त लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हुआ।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग

इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. राम गोपाल कुर्रे, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, प्रेमलता, अविनाश बंजारे, बद्री किरण, रवि चंदेल, पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, प्रदीप जायसवाल, पालुराम साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, बुद्धेश्वर चौहान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *