24 Sep 2025 कोरबा: नगर के वरिष्ठ पत्रकार, प्रतिष्ठित नागरिक एवं समाजसेवी श्री जसराज जैन का बुधवार सुबह रायपुर में निधन हो गया। 82 वर्षीय श्री जैन अपने सरल, मृदुभाषी और सहयोगी स्वभाव के कारण नगरवासियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय और सम्मानित रहे।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपनी सशक्त लेखनी से समाज को दिशा देने का कार्य किया, वहीं सामाजिक गतिविधियों में भी उनका योगदान अमूल्य रहा। लोगों की मदद करना और समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहना उनकी जीवनशैली का हिस्सा था। नगर के लोगों का कहना है कि श्री जैन जैसे सहज व्यक्तित्व को भुला पाना कठिन होगा।
कोरबा से निकलेगी अंतिम यात्रा
उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे कोरबा स्थित निवास से निकलेगी। इस दौरान नगर के प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
श्री जैन अपने पीछे बेटों – सुनील, राजेंद्र, संतोष, बेटी सुनीता और पोते-पोतियों सहित संपूर्ण परिवार छोड़ गए हैं। परिजनों के साथ शोकाकुल जनों में प्रकाश चंद, पारस, मयंक, अनुराग, श्रेयांश, आदित्य, अच्छेय, सृजन बोहरा समेत अन्य परिजन शामिल हैं।
नगरवासियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।