11 Nov 2025 कोरबा: जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर में बुधवार, 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कांग्रेस कोरबा लोकसभा के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक, सेवादल, पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस, पूर्व पार्षद, मंडल कमेटी, पार्षद प्रत्याशी, तथा वार्ड एवं बूथ कमेटियों के पदाधिकारी सहित बूथ लेवल एजेंटों को आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने बताया कि SIR को लेकर विधानसभा-वार समीक्षा एवं निगरानी की रणनीति तय करने हेतु यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
