17 Dec 2025 कोरबा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार, नेशनल हेराल्ड मामले में ई. डी. द्वारा दर्ज एफआईआर को अदालत द्वारा रद्द किया जाना “सत्य की जीत” है और इसे मोदी-शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के षडयंत्र का हिस्सा बताते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा देश के प्रदेश एवं जिला मुख्यालयों में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का घेराव किये जाने का निर्णय लिया है । इसी तारतम्य में जन आंदोलन/प्रदर्शन, जिला भाजपा कार्यालय का दिनांक 18 दिसम्बर 2025, दिन गुरूवार को सायं 3 बजे, स्थान – जिला भाजपा कार्यालय, टी पी नगर, कोरबा में किया जावेगा । उपरोक्तानुसार जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार राठौर ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम हेतु जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युथ कांग्रेस, एनएसयूआई, समस्त पार्षदगण, समस्त पूर्व पार्षदगण, एल्डरमेन, जिला एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधिगणों सहित समस्त प्रकोष्ठो एवं इंटक परिवार के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
