कोरबा में चोरी की दो बड़ी वारदातें, पुलिस की नींद उड़ी

09 Sep 2025 कोरबा: जिले में एक ही दिन में चोरी की दो बड़ी घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। चोरों ने मानिकपुर और सीएसईबी चौकी क्षेत्र में दो घरों को निशाना बनाया और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।

मानिकपुर में रिटायर्ड कर्मचारी का घर खंगाला

पहली घटना मानिकपुर चौकी इलाके की है। यहाँ एसईसीएल से हाल ही में रिटायर हुए कर्मचारी रामाकांत शर्मा के घर पर चोरों ने धावा बोला। DAV पब्लिक स्कूल के सामने स्थित उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने तीन आलमारियाँ खंगाल डालीं। इतना ही नहीं, घर में लगे CCTV कैमरे को भी तोड़ दिया गया।
वारदात उस समय हुई जब शर्मा दंपती अपने बच्चों से मिलने पुणे गए हुए थे। पड़ोसियों ने जब मकान का ताला टूटा देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मकान मालिक के लौटने पर ही चोरी गए सामान की पूरी जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चौथी बार चोरी का शिकार हुआ मकान

दूसरी घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र में सामने आई है। यहाँ सब इंस्पेक्टर नवल साहू के घर पर चोरों ने हाथ साफ किया। साहू इस समय राजनांदगांव में पदस्थ हैं। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
हैरानी की बात यह है कि यह मकान पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं का शिकार हो चुका है। सोमवार सुबह जब नौकरानी घर पहुँची, तो ताला टूटा देख उसने पुलिस को सूचना दी। नवल साहू ने फोन पर पुष्टि की कि अलमारी से नकदी और गहने चोरी हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।

जांच तेज, गिरफ्तारी का दावा

दोनों घटनाओं के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। लगातार चोरी की वारदातों ने इलाके के लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *