12 Nov 2025 कोरबा: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेशभर में 4 नवम्बर से प्रारंभ किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को लेकर कांग्रेस ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इसी सिलसिले में जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर, कोरबा में आज कांग्रेस के BLA की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं कोरबा लोकसभा के SIR प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि “राज्य निर्वाचन आयोग की इस प्रक्रिया में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित होनी चाहिए। पात्र मतदाताओं के नाम किसी भी प्रकार की दुर्भावना से नहीं काटे जाने चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संगठन इस पूरी प्रक्रिया पर सजग निगरानी रखेगा ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।
कांग्रेस ने बनाई राज्य स्तरीय निगरानी समिति
पूर्व मंत्री अग्रवाल ने बताया कि SIR प्रक्रिया की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कांग्रेस निगरानी समिति का गठन किया गया है, जो पूरे प्रदेश में इस कार्य की मॉनिटरिंग करेगी। इसके साथ ही, राजीव भवन, रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी विधानसभावार कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जो BLA और पार्टी पदाधिकारियों के सहयोग से निरंतर फीडबैक प्राप्त करेंगे और आयोग से समन्वय बनाए रखेंगे।

अवधि बढ़ाने की मांग — 3 माह तक SIR चलाने का प्रस्ताव
श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में SIR कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक निर्धारित है, किंतु प्रदेश कांग्रेस की निगरानी समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग इस अवधि को बढ़ाकर तीन माह करे, ताकि हर पात्र नागरिक तक प्रक्रिया पहुँच सके और किसी का नाम छूट न जाए।

BLO और BLA की भूमिका पर जोर
पूर्व मंत्री ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से यह आग्रह किया कि कोरबा जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में गणना पत्रक (फॉर्म) शत-प्रतिशत वितरित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक BLO अपने-अपने बूथों के हर घर तक जाकर पात्र एवं अपात्र मतदाताओं की सही जानकारी जुटाएं और गणना प्रपत्र भरवाने में सहायता करें।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हों।”

बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता
बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र जायसवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद मनकराम साहू, एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने भी अपने विचार रखे। इसके अलावा बैठक में सुरेश सहगल, मनोज चौहान, विकास सिंह, हरीश परसाई, श्याम सुंदर सोनी, सपना चौहान, कुसुम द्विवेदी, राकेश पंकज, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की SIR गतिविधियों की जानकारी साझा की और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए सजगता पर बल
कार्यक्रम के अंत में जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीतिक नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को जन-जागरूकता अभियान के रूप में लें और आम जनता को इस प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, “हर पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज कराना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि यही सशक्त लोकतंत्र की नींव है।”
