पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 25 दिसम्बर, गुरुवार को क्रिसमस डे के पावन अवसर पर कोरबा सहित प्रदेशवासियों को प्रभु ईसा मसीह जयंती पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जीवन और उनके उपदेश संपूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने समाज को प्रेम, करुणा, क्षमा, त्याग एवं समानता का संदेश दिया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है। प्रभु यीशु ने सदैव गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की सेवा करने तथा मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।श्री अग्रवाल ने कहा कि क्रिसमस पर्व हमें आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांति के साथ रहने की सीख देता है। प्रभु यीशु के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर ही एक समरस, शांतिपूर्ण एवं सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। उनके संदेश सदैव समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय बने रहेंगे।
