कोरबा 02 Sep 2025: कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगनाला गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मंगलवार को गांव के एक किसान की बाड़ी में काम कर रहे लोगों को अचानक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक थैले में बंद कर नवजात बच्ची को फेंक दिया गया था। बच्ची के शरीर पर चींटियों और कीड़ों ने काट लिया था, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई थी।
बच्ची की हालत अब स्थिर
सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल बच्ची को बाहर निकाला और साफ-सफाई कर 108 एंबुलेंस को बुलाया। बच्ची को पहले पाली के उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का वजन 1.7 किलोग्राम है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। उसे दूध पिलाया गया है और लगातार निगरानी में रखा गया है।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की जानकारी जैसे ही फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने इस अमानवीय कृत्य पर गहरा रोष जताया और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना समाज के लिए शर्मनाक है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किसने नवजात को थैले में बंद कर खेत में फेंका। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
