06 Sep 2025 कोरबा: कोरबा मेडिकल कॉलेज में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब हॉस्टल के एक कमरे में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया।
परीक्षा में शामिल नहीं हुआ छात्र
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम हिमांशु कश्यप था, जो बिलासपुर का रहने वाला था। शनिवार को प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित थी। हिमांशु परीक्षा देने नहीं पहुंचा, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की।
दरवाजा तोड़कर मिला शव
सहपाठियों ने जब उसके कमरे का दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देख सभी स्तब्ध रह गए। हिमांशु का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। तुरंत घटना की सूचना कॉलेज प्रशासन और पुलिस को दी गई।
परीक्षा में बैकलॉग बना वजह
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हिमांशु सीनियर छात्र था, लेकिन पिछली परीक्षाओं में कुछ विषयों में बैक लगने के कारण इस वर्ष भी उसे प्रथम वर्ष की परीक्षा देनी पड़ रही थी। प्रारंभिक आशंका है कि पढ़ाई और परीक्षा का दबाव उसकी आत्महत्या का कारण हो सकता है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। कॉलेज परिसर में इस घटना के बाद माहौल गमगीन है।