27 Dec 2025 कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा एवं माँ सर्वमंगला की पावन धरा पर आयोजित 39वें अंतर्राष्ट्रीय मंगल पाठ एवं भजन उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं पालकी यात्रा का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पालकी एवं निशान उठाकर विधिवत रूप से शोभा यात्रा को रवाना किया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।
यह भव्य शोभा यात्रा पंचदेव मंदिर, कोरबा से प्रारंभ होकर जश्न रिसॉर्ट में संपन्न हुई। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा एवं भक्ति भाव से यात्रा का स्वागत किया।
रानीसती दादी जी के मंगल पाठ के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने समस्त कोरबावासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए राणीसती दादी जी से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, अमन-चैन एवं खुशहाली की कामना की।
