डी.एड.-बी.एड. अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

31 Dec 2025 कोरबा: युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया एवं सह प्रभारी सुश्री मोनिका मंडरे की अनुमति तथा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस कोरबा शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से डी.एड. एवं बी.एड. संघ के अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु न्यायालय के आदेश का शीघ्र पालन करने की मांग की गई।

युवा कांग्रेस कोरबा शहर के जिला अध्यक्ष राकेश पंकज ने बताया कि प्रदेश भर में 2300 सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की घोषणा अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इस संबंध में उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा 26 सितंबर 2025 को आदेश पारित करते हुए दो माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद अब तक प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है।

ग्रामीण जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे सैकड़ों योग्य अभ्यर्थियों के हित में न्यायालय का फैसला आने के बावजूद आदेश का पालन न होना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। इसी विषय को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर कौशल प्रसाद तेंदुलकर को सौंपा गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत कंवर, प्रदेश सचिव विक्कु कुकरेजा, विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, जिला महामंत्री भरत मिश्रा, विवेक मिश्रा, मधुसूदन दास, बालेंद्र सिंह, कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील निर्मलकर, दर्री ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भारती, नितेश यादव, चंटु महाराज, बबलु भारना, कमल किशोर चंद्रा, धनंजय राठौर, विमल चौहान सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *