logo

कुआभट्ठा में जलभराव से हाहाकार – घर बने तालाब, लोग रातभर जगे

कोरबा 04 Sep 2025 : भादो महीने की लगातार बारिश ने कोरबा के नेहरू नगर स्थित कुआभट्ठा इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीती रात हुई तेज बरसात ने अंजनी कुंज हनुमान मंदिर के आसपास की बस्तियों को तालाब में तब्दील कर दिया। तेज बहाव का पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

बरसाती पानी से घरों में रखा राशन, कपड़े और जरूरी सामान खराब हो गया। लोग बच्चों को साथ लेकर पूरी रात नींद नहीं ले पाए और घरों से पानी निकालने की जद्दोजहद करते रहे। सुबह होते ही टुल्लू पंप और कूलर मोटर की मदद से पानी बाहर निकाला गया।

हर साल दोहराई जाती है समस्या
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह परेशानी हर बरसात में सामने आती है। नगर निगम और जनप्रतिनिधियों से बार-बार शिकायतें और पत्राचार के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि चुनावी दौर में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत बारिश आते ही सामने आ जाती है।

लोगों की नाराज़गी और डर
पानी से भीगे मकानों की दीवारों में नमी और दरारें आने लगी हैं, जिससे लोग भविष्य के खतरों को लेकर चिंतित हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा के कामकाज तक प्रभावित हो गए हैं। सबसे बड़ी दिक्कत उन परिवारों की है जिनका घरेलू सामान और खाद्य सामग्री नष्ट हो गई, जिसकी भरपाई कैसे होगी इस पर सभी असमंजस में हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से ठोस कार्ययोजना और जिम्मेदारी तय करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि पुख्ता कदम उठाए जाएं ताकि हर साल जलभराव से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *