03 Oct 2025 कोरबा: जिले के खरमोरा स्थित अटल आवास में रविवार देर रात नशे में धुत एक युवक ने दो युवकों को करीब आधे घंटे तक बेल्ट से बेरहमी से पीटा। मार खा रहे युवक लगातार हाथ जोड़कर छोड़ देने की विनती करते रहे, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। घटना के दौरान तमाशबीन लोग मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अटल आवास क्षेत्र में आए दिन नशेड़ियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। आए दिन झगड़े और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई न होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
इस मामले पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपी और पीड़ितों की पहचान की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से शिकायत दर्ज होने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।